हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के दुन्नी गांव से संबंध रखने वाली शशि कला नेगी ने USA के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में सिल्वर मैडल जीता है। शशि कला ने बॉक्सिंग में 75 किलोग्राम भार वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की है। ये प्रतियोगिता 27 जून से छह जुलाई तक चली थी।
उनका किन्नौर में अपने गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। वहीं, शशिकला नेगी को इस उपलब्धि के लिए 14 जुलाई को महानिदेशक ने प्रतिष्ठित SSB गोल्डन डीजी डिस्क से सम्मानित किया था।
शशि कला नेगी के बोल
शशि कला नेगी ने कहा कि युवाओं को खेलो की आकर्षित होना चाहिए, क्योंकि जो युवा खेलो में रूचि रखता है वो देश का नाम रोशन करने के साथ साथ स्वयं मानसिकता और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। देश प्रदेश व ज़िला के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
SSB में दे रही हैं सेवाएं
बता दें कि शशि कला नेगी वर्तमान में पैरा मिलिट्री (SSB) में अपनी सेवाए दे रही हैं और SSB की तरफ से ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेलो में भाग लें रही हैं। एसएसबी सीएपीएफ दिल्ली में कार्यरत शशिकला नेगी अब तक पांच बार सब जूनियर और जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा चार बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक भी जीता है।
शशिकला बुल्गारिया और सर्बिया में विश्व चैंपयिनशिप में शिरकत कर चुकी हैं। इसके अलावा एआईबीए महिला जूनियर और युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2013 में भाग लिया। गोल्डन ग्लब्स मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2014 में स्वर्ण पदक, पहली एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2016 में रजत पदक हासिल कर चुकी हैं।