Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: स्कंद स्पोटर्स की पेलिकन्स क्लब पर आसान जीत

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: स्कंद स्पोटर्स की पेलिकन्स क्लब पर आसान जीत

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

साहिबाबाद। आठवें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट की लीग मैच में स्कंद स्पोटर्स ने पेलिकन्स क्लब को 132 रनों से रौंद क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार रूप से प्रवेश किया। स्कंद स्पोटर्स के कप्तान आयुष चैाहान ने टाॅस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया। स्कंद स्पोटर्स ने 39 ओवर में 291 रनों का स्कोर बनाया। सक्क्षम राॅय ने 92, हमेश कृष्णा 61 ओर आयुष चैाहान ने 32 रनों की पारी खेली। सत्यम ने 60 रन देकर 4, एकलव्य सिंह ने 47 रन देकर 3, अरमान सैफी 40 रन देकर 2 विकेट लिए। 291 रनों का पीछा करते हुए पेलिकन्स क्लब ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और मैच 132 रनों से गंवा बैठी। अबीर नागपाल ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। सुमित चैाहान ने 17 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया, साथ ही सुमित ने पांच लगातार मेडन ओवर भी फेंके। आदिव्य पावरिया ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। सुमित चैाहान को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

स्कंद स्पोटर्स: 10/291 ओवर 40, सक्क्षम राॅय 92, हिमेश कृष्णा 61, आयुष चैाहान 32, सत्यम 4/60, एकलव्य सिंह 3/47, अरमान सैफी 2/40

पेलिकन्स क्लब: 9/159 ओवर 40, अबीर नागपाल नाबाद 74, सत्यम 38, सुमित चैाहान 6/17, आदित्य पावरिया 2/27, आयुष चैाहान 1/12