20 दिनों से पेयजल किल्लत से परेशान मालगी पंचायत की गांव कांडो के बाशिंदों ने प्रशासन की तरफ से पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया वापस।
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के मालगी पंचायत की गांव कांडो के बाशिंदों ने प्रशासन की तरफ से पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मालगी पंचायत के हरिजन बस्ती कांडो में 20 दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई थी, जिसके बाद ग्रामीणों को चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान का बहिष्कार करेंगे।
शुक्रवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा से मिला तथा पानी की समस्या के समाधान की गुहार लगाई। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस लिया।
कांडो निवासी किशणा राम, रोणक राम, नैन सिंह, नीता देवी, बीर चंद, रमेश चंद, सुरेन्द्र सिंह, जुगल किशोर व ममता देवी आदि ने बताया कि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम व जल शक्ति विभाग पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता से मिला।
एसडीएम और अधिशासी अभियंता ने 2 दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस लिया गया है। 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में ग्रामीण अपना हिस्सा लेंगे।
एसडीएम गुंजित सिंह चीमा के बोल
पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि गांव में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद विभाग ने अस्थायी तौर पर पानी की व्यवस्था कर दी है तथा 2 दिनों में अधिकारी फिर से मौके पर जाएंगे और ग्रामीणों के साथ बात कर पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।