नवीन चैाहान – नई दिल्ली
चैाथे एशियन काॅरपोरेट लीग में विजय बहादुर मिश्रा की घातक गेंदबाजी 6/18 के दम पर स्टेट बैंक आफ इंडिया ने इक्लीब्रियम प्रो को 5 विकेट से हरा दिया।
इक्लीब्रियम प्रो की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। आशू पाण्डे ने 41, संदीप ने 18 और सुनील नेहरा ने 17 रनों की पारी खेली। विजय बहादुर मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 18 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया। रविन्द्र भण्डारीने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।
117 रनों का लक्ष्य स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 13.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कमल छावरा ने 27 गेंदो 58 व वैभव यादव ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। हिमांशु ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। विजय बहादुर मिश्रा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
इक्लीब्रियम प्रो: 10/117, ओवर 18.5, आशु पाण्डे 41, संदीप 18, सुनील नेहरा 17, विजय बहादुर मिश्रा 6/18, रविन्द्र भण्डारी 3/21
स्टेट बैंक आफ इण्डिया: 5/119 ओवर 13.2 कमल छाबरा 58, वैभव यादव नाबाद 19, हिमांशु 3/30