Home खेल-जगत साहिल रस्तोगी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वंडर्स क्रिकेट क्लब जीता

साहिल रस्तोगी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वंडर्स क्रिकेट क्लब जीता

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/नोएडा

नोएडा। दूसरे साहिल रस्तोगी मैमोरियल अंडर – 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में वंडर्स क्रिकेट क्लब ने फाॅरच्युन वल्र्ड स्कूल को 9 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की।

वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर फाॅरच्युन वल्र्ड स्कूल को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। फाॅरच्युन वल्र्ड स्कूल की पूरी टीम 29.3 ओवर 71 रनों पर सिमट गई।

जोवनप्रीत सिंह ने 21 रनों की पारी खेली। अहान दयाल ने 3 व विपुल व गौतम ने 2-2 विकेट लिए। 71 रनों का आसान लक्ष्य वंडर्स क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शिवम कौशिक ने 40 व सार्थक ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली। अहान दयाल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी प्रियम गर्ग द्वारा किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

फाॅरच्युन वल्र्ड स्कूल: 10/71 ओवर 29.3, जोवनप्रीत सिंह 21, अहान दयाल 3/6, विपुल 2/12, गौतम 2/25

वंडर्स क्रिकेट क्लब: 1/72 ओवर 12, शिवम कौशिक 40, सार्थक नाबाद 16।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here