Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: आरसीसी क्रिकेट क्लब, दिल्ली कोल्टस को हराकर क्वार्टर फाइनल में

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: आरसीसी क्रिकेट क्लब, दिल्ली कोल्टस को हराकर क्वार्टर फाइनल में

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आरसीसी क्रिकेट क्लब ने रोमांचक मैच में दिल्ली कोल्टस को 3 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दिल्ली कोल्टस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारति 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर बनाया। रमन अरोड़ा ने 103, अभय चैाहान ने 49 रनों की पारियां खेलीं। पीयुष चिकारा ने 27 रन देकर 2 व अनिरूद्ध शर्मा ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए।

278 रनों का स्कोर आरसीसी सी ने 38.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पार्थ बाली ने 104, अंकुर कौशिक ने नाबाद 44, साहिल सिंह ने 41 व अनिरूद्ध शर्मा ने 33 रनों की पारियां खेलीं। रोहित नैन ने 41 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। पार्थ बाली को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

दिल्ली कोल्टस : 8/278 ओवर 40, रमन अरोड़ा 103, अभय चैाहान 49, पीयूष चिकारा 2/27, अनिरूद्ध शर्मा 2/49

आरसीसी क्रिकेट क्लब: 7/279 ओवर 38.5, पार्थ बाली 104, अंकुर कौशिक नाबाद 44, साहिल सिंह 41, अनिरूद्ध शर्मा 33, रोहित नैन 2/41

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here