Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: रवि ब्रदर्स ने पेलिकन्स क्लब को हराया

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: रवि ब्रदर्स ने पेलिकन्स क्लब को हराया

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

भाव्य ककड़ की शानदार गेंदबाजी 6/28 की बदौलत रवि ब्रदर्स ने पेलिकन्स क्लब को 6 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पेलिकन्स क्लब की पूरी टीम 39.3 ओवर में 181 रनों पर सिमट गई।

विकास शर्मा ने 41, निखिल वर्मा ने 38 व भाव्य तिवारी ने 32 रनों की पारी खेली। 181 रनों का लक्ष्य रवि ब्रदर्स ने 32.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अंकित नेगी ने नाबाद 46, राघव अग्रवाल ने 39 व अर्श तनेजा ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। ध्रुव सरसोनिया ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

भाव्य ककड़ को शानदार गेंदबाजी के लिए सपोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

पेलिकन्स क्लब: 10/181 ओवर 39.3, विकास शर्मा 41, निखिल वर्मा 38, भाव्य तिवारी 32, भाव्य ककड़ 6/28

रवि ब्रदर्स: 4/182 ओवर 32.1, अंकित नेगी नाबाद 46, राघव अग्रवाल 39, अर्श तनेजा नाबाद 34, ध्रुव सरसोनिया 2/34

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here