Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: रवि ब्रदर्स क्लब से हारी स्कंद सपोटर्स

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: रवि ब्रदर्स क्लब से हारी स्कंद सपोटर्स

0

साहिबाबाद – नवीन चैाहान

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में रवि ब्रदर्स क्लब ने स्कंद स्पोटर्स को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कंद स्पोटर्स ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसार पर 173 रनों का स्कोर बनाया।

ओम सैनी ने 38, आयुष चैाहान ने नाबाद 32 व विशाल अबुआ ने 29 रनों की पारी खेली। हर्ष भाटी ने 8 ओवर में 22 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया।

173 रनों का लक्ष्य रवि ब्रदर्स ने 31.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हर्षवर्धन ने नाबाद 58, आयुष डुसेजा ने नाबाद 57 व शिवम त्रिपाठी ने 40 रनों की पारी खेली।

आयुष चैाहान ने 8 ओवर 20 रन देकर 1 विकेट लिया। हर्ष भाटी को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच पूर्व भारतीय विकेट कीपर मोहन चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

स्कंद स्पोटर्स: 8/173 ओवर 40, ओम सैनी 38, आयुष चैाहान नाबाद 32,विशालअबुआ 29, हर्ष भाटी 4/22

रवि ब्रदर्स क्लब: 2/177 ओवर 31.1, हर्षवर्धन नाबाद 58, आयुष नाबाद 57, शिवम त्रिपाठी 40,आयुष चैाहान 1/20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here