नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में रवि ब्रदर्स क्लब ने गोल्डन ईगल क्लब को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। गोल्डन ईगल क्लब ने टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर बनाया।
रोनक बघेला ने 75 व कुश बघेला ने 35 रनों की पारियां खेलीं। भाव्य कक्कर, हर्ष भाटी व हरजीत ने 2-2 विकेट लिए। रवि ब्रदर्स ने गोल्डन ईगल के 183 रनों को मामूली स्कोर साबित करते हुए मात्र 25.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सक्षम शर्मा ने 70, युवराज सिंह ने नाबाद 55 रनों की शानदार पारियां खेलीं। सुभाष व चिराग राना ने 1-1 विकेट लिया। सक्षम शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब: 6/183 ओवर 40, रौनक बघेला 75, कुश बघेला 35, मंथन कन्नौजिया 26, भाव्य कक्कर 2/20, हर्ष भाटी 2/34, हरजीत 2/34
रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब: सक्षम शर्मा 70, युवराज सिंह नाबाद 55, सुभाष 1/45, चिराग राना 1/25