नवीन चैाहान- नई दिल्ली
विकास राना 129 व राघव बख्शी 101 के शानदार शतकों की बदौलत पेलिकन्स क्लब ने रोमाचंक मुकाबले में मिश्रा स्पोटर्स को 2 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए पेलिकन्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विकास राना व राघव बख्शी ने शतकीय पारियों के दौरान तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी भी की। 325 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए एक समय मिरा स्पोटर्स के 6 विकेट मात्र 112 रनों पर गिर गए, ऐसे समय पर यश टण्डन और सार्थक यादव ने शानदार पारियां खेलते हुए मैच को काफी रोमांचक बना दिया।
यश टण्डन ने 57 गेंदों पर 6 चैाकों व 10 छक्कों की मदद से 112 रनों की आतिशी पारी खेली, भरपूर कोशिश के बावजूद मिश्रा स्पोटर्स मैच 2 रनों से गंवा बैठी। विकास राना को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
पेलिकन्स क्लब: 8/325 ओवर 40, विकास राना 129, राघव बख्शी 101, पवन बसौया 1/36, सार्थक यादव 1/40
मिश्रा सपोटर्स: 8/323 ओवर 40, यश टण्डन 112, सार्थक यादव नाबाद 76, मयंक बंसल 49, इंदर कुमार 3/70, ध्रुव 2/21