Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: स्कंद स्पोटर्स को हराकर नोएडा वंडर्स सेमीफाइनल में

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: स्कंद स्पोटर्स को हराकर नोएडा वंडर्स सेमीफाइनल में

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

नोएडा वंडर्स 8वे राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में नोएडा वंडर्स ने स्कंद स्पोटर्स को 49 रनों से हराया।

टाॅस जीतकर स्कंद स्पोटर्स ने नोएडा वंडर्स को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। नोएडा वंडर्स ने स्कंद स्पेाटर्स की लचर फील्डिंग का फायदा उठाते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर बनाया।

सलिल मल्होत्रा ने नाबाद 120 रनों की शानदार पारी खेली। पार्थ जैन ने 68 रनों की पारी खेली। आर्यन चैाधरी ने 32 रन देकर 1 व अभिनव भट्ट ने 51 रन देकर 1 विकेट लिया।

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कंद स्पोटर्स की पूरी टीम 34.2 ओवर में 233 रन पर सिमट मैच 49 रनों से गंवा बैठी। सक्षम राॅय ने 49, भुवन त्यागी ने 41, हिमेश कृष्णा ने 36 रनों की पारी खेली।

करन चैाधरी ने 39 रन देकर 3 व विवेक धामी ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए। सलिल मल्होत्रा को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:

नोएडा वंडर्स:

4/282 ओवर 40, सलिल मल्होत्रा नाबाद 120, पार्थ जैन 68, हितेन दलाल 44, आर्यन चैाधरी 1/32

स्कंद स्पोटर्स:

10/233 ओवर 34.2, सक्षम राॅय 49, भुवन त्यागी 41, हिमश कृष्णा 36, करन चैाधरी 3/39, विवेक धामी 3/50