नवीन चैाहान – नई दिल्ली
मोहननगर में खेले जा रहे आठवें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में नोएडा वंडर्स ने आरसीसी पर शानदार जीत हासिल की। नोएडा वंडर्स ने टास जीतकर पहले आरसीसी के खेलने के लिए आमंत्रित किया।
आरसीसी के दीपांशु यादव 65और राम पाण्डे ने 50 रनों की साहसिक पारियां खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचंने में मदद की,हालांकि आरसीसी की पूरी टीम 39.2 ओवर में 231 पर सिमट गई।
पेडी यादव ने 49 रन देकर 4, संकल्प सिंघाई ने 23 रन देकर 2 और दुष्यंत राघवने 40 रन देकर 2 विकेट लिए। 231 रनों का आसान लक्ष्य नोएडा वंडर्स ने 23.3 ओवर में हालिस कर लिया।
दिल्ली रणजी खिलाड़ी हितेन दलाल ने 71, पार्थ जैन ने नाबाद 72, ऋतिक अरोड़ा ने 34 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। अनिरूद्ध शर्मा ने 59 रन देकर 1 विकेट लिया। पार्थ जैन को शानदार अवजित 72 रनों की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
आरसीसी: 10/231 ओवर 39.2, दीपांशु कक्कड़ 65, राम पाण्डे 50, अग्रिम बंसल 33, पेडी यादव 4/49, संकल्प सिंघाई 2/23, दुष्यंत राघव 2/40
नोएडा वंडर्स: 2/232 ओवर 23.3 , पार्थ जैन नाबाद 72, हितेन दलाल 71, ऋषिक अरोड़ा नाबाद 68, अनिरूद्ध शर्मा 1/59