NHAI ने घुट-घुटकर जीने को कर दिया मजबूर, भरी बरसात में डरावने दिन-रात

--Advertisement--

मूसलाधार बारिश में फोरलेन से सटे बिना डंगों के मकान किसी भी समय हो सकते हैं धराशायी, जाने के लिए रास्ता तक नहीं छोड़ा

हिमखबर डेस्क

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठानपुरी पंचायत में बनवारी लाल व वीर सिंह के मकान ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं। मूसलाधार बारिश में फोरलेन से सटे बिना डंगो के ये मकान किसी भी समय क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

मकान मालिक बनवारी लाल ने कहा कि एनएचएआई ने फोरलेन का काम काफी समय पहले से लगा रखा है, परंतु अभी तक दोनों मकानों को डंगा नहीं लगा सके हैं, जिसकी वजह से मकान गिरने की कगार पर पहुंच चुका है तथा गोशाला को भी खतरा बना हुआ है।

साथ में मकान से बाहर जाने को भी रास्ता नहीं छोड़ा गया है, जिसके कारण हमें गिरते हुए डंगे के साथ संकरी जगह से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसकी वजह से रात के समय हमारा गिरने का भी खतरा बना रहता है। फोरलेन बनने से पहले हमारे घर से सडक़ तक खुला रास्ता था, जिसका अब नामोनिशान तक नहीं रह गया है।

मूसलाधार बारिश में हमें जागकर रात काटनी पड़ रही है। मकान व गोशाला गिरने का खतरा हर पल सताता रहता है। अगर जल्द डंगा न लगाया गया तो ऐसी भारी बारिशों में मकान व गोशाला का ढहना तय है। एनएचएआई वाले बरसात के बाद डंगे को लगाने को सोच रहे हैं, लेकिन ऐसी मूसलाधार बारिशों को बिना डंगे के मकान नहीं झेल पाएगा।

एक्सईएन संजीव सूद के बोल

एनएचएआई के एक्सईएन संजीव सूद ने कहा कि नीचे से डंगा लगा है। अब क्रेट लगाकर ऊपर तक उठाना है। अभी बारिशें हैं बरसात के बाद डंगा लगा दिया जाएगा। रही रास्ते की बात तो वह पंचायत के द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...