दिल्ली – नवीन चौहान
दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग में मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब ने मलिक स्पोर्ट्स क्लब को रोमाचंक मैच में 2 विकेट से हरा दिया।
पहले खेलते हुए मलिक स्पोर्ट्स ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर बनाया। जतिन ने 27 गेंदों पर 4 चैाकों और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली। मयंक ने 27 रनों की पारी खेली।
विशाल कुमार ने 36 रन देकर 4 और विष्णु सिंह ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। 182 रनों का लक्ष्य मिश्रा स्पोर्ट्स ने 38.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऋषभ राना ने 44 और विशाल कुमार ने नाबाद 34 और दिविज ने 30 रनों की पारी खेली। देवेन्द्र ने 18 रन देकर 3 और हार्दिक ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
मलिक स्पोर्ट्स: 8/182, ओवर 40, जतिन नाबाद 54, मयंक कुमार 27, विशाल कुमार 4/36, विष्णु सिंह 3/42
मिश्रा स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब: 8/183, ऋषभ राना 44, विशाल कुमार नाबाद 34, दिविज 30, देवेन्द्र 3/18, हार्दिक 2/21