देव पाराशर के शानदार आलराउंड खेल से मिश्रा स्पोटर्स की द्रोणाचार्य एकेडमी पर शानदार जीत

141
--Advertisement--

Image

----Advertisement----

गाजियाबाद – नवीन चौहान 

देव पाराशर के शानदार आलराउंड खेल (92, 4/48) के आलराउंड प्रदर्शन से मिश्रा स्पोटर्स ने दूसरे हीरालाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 48 रनों से हराकर दिया।

द्रोणाचार्य एकेडमी ने टाॅस जीतकर मिश्रा स्पोटर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मिश्रा स्पोटर्स ने 38.4 ओवर में 252 रनों का स्कोर बनाया।

देव पाराशर ने शानदार 92, अमित कुमार ने 51, विशाल कुमार ने 31 रनों की पारी खेली। दिव्याशं मित्तल ने 29 रन देकर 3, आदर्श शुक्ला ने 34 रन देकर 2 और तनिश गुप्ता ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए द्रोणाचार्य एकेडमी की पूरी टीम 39 ओवर में 204 रनों पर सिमट कर मैच 48 रनों से गंवा बैठी।

बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले देव पाराशर ने 48 रन देकर 4, विशाल कुमार ने 22 रन देकर 2 और अमित कुमार ने 5 रन देकर 2 विकेट लिए।

देव पाराशर को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राकेश मिश्रा द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

मिश्रा स्पोटर्स क्रिकेट क्लब: 10/252 ओवर 38.4, देव पाराशर 92, अमित कुमार 51, विशाल कुमार 31, दिव्यांश मित्तल 3/29, आदर्श कुमार 2/34, तनिश गुप्ता 2/33

द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी: 10/204 ओवर 39, अर्नव कौल 85, रूपंक अग्रवाल 36, देव पाराशन 4/48, विशाल कुमार 2/22, अमित कुमार 2/5

--Advertisement--