MBD कंपनी से धोखाधड़ी का बड़ा मामला उजागर, करोड़ों की मशीनरी गायब

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

गगरेट औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पेपर निर्माण कंपनी एमबीडी प्रिंटोग्राफिक्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी की महत्वपूर्ण मशीनरी और उपकरण जाली दस्तावेजों के माध्यम से निकाल लिए गए।

इस मामले में 5 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना गगरेट में धोखाधड़ी, जालसाजी और संपत्ति के दुरुपयोग की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। एम.बी.डी. कंपनी के कार्यकारी निदेशक बलवंत शर्मा द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार कंपनी की गगरेट स्थित यूनिट में वर्ष 2018 से कागज निर्माण कार्य संचालित है।

उसी वर्ष मैसर्ज पारागॉन पेपर इंडस्ट्रीज नामक सांझेदारी फर्म ने उनके साथ कच्चे माल की प्रोसैसिंग (जॉब वर्क) के लिए अनुबंध किया था। यह अनुबंध 11 अक्तूबर 2018 को स्पष्ट नियमों व शर्तों के साथ हस्ताक्षरित हुआ था। शिकायतकर्त्ता के अनुसार, उक्त फर्म के 5 प्रमुख पदाधिकारी अजय जैन (दिल्ली), प्रदीप गर्ग (गाजियाबाद), राकेश पुंज, राकेश सूद (स्टोर्स मैनेजर एवं यूनिट हैड) और कुलदीप (स्टोर इंचार्ज) ने आपसी सांठ-गांठ से कंपनी की मशीनरी व उपकरण को गैरकानूनी ढंग से बाहर ले जाने की साजिश रची।

आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मशीनों को एमबीडी परिसर से बाहर निकाल लिया और न तो उन्हें लौटाया गया और न ही कोई औपचारिक जवाबदेही स्वीकार की गई। बलवंत शर्मा ने दावा किया कि इस धोखाधड़ी से कंपनी को भारी आर्थिक नुक्सान हुआ है।

गगरेट पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों की जांच और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

गगरेट थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्राथमिक स्तर पर है। जल्द ही तथ्यों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...