मंडी – अजय सूर्या
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने अपने कुछ विभागों को पधर और बासा में बने नए भवनों में संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें एमबीए विभाग को पधर शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है, जिसका एमबीए के छात्र विरोध कर रहे हैं। इस संदर्भ में इन एमबीए के छात्रों ने आज मंडी में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
एमबीए के छात्र पार्थ वर्मा और तरणवीर सिंह ने बताया कि पिछले कल वे वॉयस चांसलर से मिलने गए थे लेकिन उन्होंने कई घंटों तक इंतजार करवाने के बाद भी हमसे मुलाकात नहीं की और बाद में पुलिस की मदद से वहां से निकल गए। एसपीयू जैसे संस्थान ने पर्ची सिस्टम से यह तय किया है कि कौन सा विभाग कहां पर चलेगा जोकि उचित ही नहीं है।
यदि पधर में विभाग को शिफ्ट करना है तो वहां पर जूलॉजी, बायोलॉजी और बॉटनी जैसे विभाग शिफ्ट किए जाने चाहिए क्योंकि वो कैंपस जंगल में बीच में है और एमबीए स्टूडेंट्स का वहां पर कोई काम नहीं है। अभी वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं और उससे ठीक पहले छात्रों को इस तरह से परेशानी में डालकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसलिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस निर्णय को तुरंत प्रभाव से वापिस ले।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बोल
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यूनिवर्सिटी का यह निर्णय तर्कसंगत नहीं है। जो भवन खाली पड़े हैं वहां पर मौजूदा स्थिति के अनुसार विभाग चलाए जाने चाहिए। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही इस विषय पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रदेश सरकार से बात करके कोई न कोई समाधान जरूर निकालने का प्रयास करेंगे। परीक्षाओं के दौर में इस तरह का निर्णय लेना उचित नहीं है।