नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में 101 पद भरने को मिली मंजूरी
हिमखबर डेस्क
प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में 101 पदों को सृजित कर भरने की मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा नए उपमंडल खोलने और उनमें आवश्यक पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है।
ये लिए गए निर्णय
- संजौली पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने सहित विभिन्न श्रेणियों के 20 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति।
- शिमला जिला के नेरवा में अग्निशमन चौकी खोलने तथा इसमें विभिन्न श्रेणियों के 17 पद सृजित किए।
- राजस्व विभाग में तहसीलदार के नौ पद सृजित कर भरने को मंजूरी।
- कोटखाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हाल ही में खोले गए बागी पुलिस चौकी में विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित।
- योजना विभाग में विभिन्न श्रेणियों के तीन पद स्वीकृत।
- कांगड़ा में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय।
- बिलासपुर जिले के श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने व आवश्यक पदों को सृजित करने की मंजूरी।
- सोलन जिले के लोहारघाट में नई उपतहसील खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने को मंजूरी।
- हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय शिमला के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के 16 स्वीकृत पदों को एसोसिएट प्रोफेसर में स्तरोन्नत करने को मंजूरी।
- कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को सृजित करने और बीटेक (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और डाटा सांइस) और बीटेक (कंप्यूटर साइंस) पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी।
- शिमला जिले के प्रगतिनगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित।
- राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुंदरनगर में कंपयूटर साइंस और इंजीनियरिंग (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग) में नया डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को मंलूरी।
- मंडी जिला के श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में न्यूक्लियर मेडिसन विभाग स्थापित करने का निर्णय। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, न्यूक्लियर मेडिसन टेक्नोलाजिस्ट और रेडिएशन सेफ्टी अधिकारी जैसे पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी।
- सिरमौर के डॉक्टर वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलाजी विभाग में इम्यूनोहेमेटोलाजी और ब्लड ट्रांसफ्यूज़न विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरने को मंजूरी।
- बिलासपुर जिला की सदर तहसील के आठ पटवार वृत्त को नम्होल उपतहसील में शामिल कर इसका पुनर्गठन करने का निर्णय।
- कोषागार, लेखा एवं लाटरी विभाग में कोषागार अधिकारियों के तीन पद भरने का निर्णय।
- सोलन जिले के बशील में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित किए।