हिमखबर डेस्क
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ, किन्नौर की प्रधानाचार्य शशि कांता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए टीजीटी-कंप्यूटर साइंस के पद के लिए वॉक इन साक्षात्कार 17 अगस्त, 2024 को विद्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को 02 पासपोर्ट साईज फोटो, सत्यापन के लिए योग्यता, अनुभव के मूल दस्तावेजों तथा सभी प्रमाणपत्रों का एक स्वयं सत्यापित तथा आवेदन फॉर्म को साथ लाना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को गूगल लिंक https://forms.gle/ n24fuUt7A6f7epRv7 तथा विद्यालय की वैबसाईट https://navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि टीजीटी कंप्यूटर साइंस के पद के लिए योग्यता बी.सी.ए अथवा कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में बीटेक/बीई की डिग्री होना अनिवार्य है।