बिलासपुर, 07 नवंबर – सुभाष चंदेल
श्री नैना देवी क्षेत्र के समीपवर्ती गांव नकराना के जवान की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मृतक जवान रामपाल जम्मू कश्मीर राइफल में कुपवाड़ा में तैनात था। मंगलवार को सुबह सूबेदार रामपाल की पार्थिव देह जैसे उनके पैतृक गांव नकराना पहुंची चारों तरफ चीखों पुकार मच गई।
धर्मपत्नी विद्या देवी, पिता ओमप्रकाश, माता कौशल्या देवी, पुत्र मनीष और आशीष सभी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।गोविंद सागर झील के किनारे राजकीय सम्मान के साथ रामपाल की अंत्येष्टि की गई।
उधर, विधायक रणधीर शर्मा भी मौके पर परिवार को सांत्वना देने के लिए व सूबेदार रामपाल को अंतिम श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हैं कहा कि उनके परिवार को इस मौके पर दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और सूबेदार रामपाल को अपने चरणों में स्थान दें उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।