J&K: अखनूर में तीन आतंकी ढेर, सुबह आर्मी की एंबुलेंस पर की थी फायरिंग

--Advertisement--

जम्मू -हिमखबर व्यूरो रिपोर्ट

सुरक्षाबलों ने अखनूर में 3 आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। इन आतंकियों ने सुबह 7:26 बजे लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास भट्टल इलाके में आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

एंबुलेंस पर हमला करने के बाद ये आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह आतंकवादियों ने जम्मू में अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बट्टल केरी-जोगवान इलाके में सेना की एक एम्बुलेंस पर गोलीबारी की।

पुलिस ने कहा, “माना जा रहा है कि तीन आतंकवादियों को अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर के खौर इलाके में अस्सन मंदिर, बट्टल के पास देखा गया है।” उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस तथा सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई और गोलीबारी शुरू हो गई।’ उन्होंने बताया कि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है।

सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह सुंदरबनी सेक्टर में अस्सन के पास सेना के वाहनों को निशाना बनाते हुए एक काफिले पर गोलीबारी की। सेना ने कहा, “हमारे सैनिकों की त्वरित जवाबी कार्रवाई से प्रयास विफल हो गया और कोई हताहत नहीं हुआ। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।”

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...