J&K: अखनूर में तीन आतंकी ढेर, सुबह आर्मी की एंबुलेंस पर की थी फायरिंग

--Advertisement--

जम्मू -हिमखबर व्यूरो रिपोर्ट

सुरक्षाबलों ने अखनूर में 3 आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। इन आतंकियों ने सुबह 7:26 बजे लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास भट्टल इलाके में आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

एंबुलेंस पर हमला करने के बाद ये आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह आतंकवादियों ने जम्मू में अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बट्टल केरी-जोगवान इलाके में सेना की एक एम्बुलेंस पर गोलीबारी की।

पुलिस ने कहा, “माना जा रहा है कि तीन आतंकवादियों को अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर के खौर इलाके में अस्सन मंदिर, बट्टल के पास देखा गया है।” उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस तथा सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई और गोलीबारी शुरू हो गई।’ उन्होंने बताया कि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है।

सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह सुंदरबनी सेक्टर में अस्सन के पास सेना के वाहनों को निशाना बनाते हुए एक काफिले पर गोलीबारी की। सेना ने कहा, “हमारे सैनिकों की त्वरित जवाबी कार्रवाई से प्रयास विफल हो गया और कोई हताहत नहीं हुआ। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।”

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...