शिमला – नितिश पठानियां
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अग्निवीरों के लिए स्किल बेस्ड स्नातक डिग्री कोर्सिज शुरू किए हैं। इग्नू, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत ये कोर्स शुरू किए गए हैं।
जुलाई, 2023 सत्र के तहत भारतीय वायुसेना के अग्निवीरों से शुरूआत करते हुए इग्नू द्वारा बीए (अप्लाइड स्किल्स) टूरिज्म मैनेजमैंट, बीए (अप्लाइड स्किल्स) माइक्रोस्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजिज, बीए (अप्लाइड स्किल्स), बीकॉम (अप्लाइड स्किल्स), बीएससी (अप्लाइड स्किल्स) आदि स्किल बेस्ड स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है।
इन कोर्सिज का अध्ययन करने के लिए अग्निवीर अपनी सुविधानुसार देशभर में स्थित किसी भी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र का चयन कर सकते हैं। जुलाई, 2023 सत्र के लिए इग्नू के सभी मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

क्या बोले इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने बताया कि अग्निवीरों के लिए स्किल बेस्ड स्नातक डिग्री कोर्सिज शुरू किए गए हैं और उम्मीदवार तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश फार्म इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक से ऑनलाइन भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।

