शाहपुर – नितिश पठानियां
अटल शिक्षा कुंज कालूझींडा स्थित आईसी यूनिवर्सिटी ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए शाहपुर गांव में एक निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और 50 से अधिक मरीजों को यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित मरीजों की गहन जांच की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक परामर्श दिया। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, और संतुलित आहार संबंधी सुझाव भी दिए गए। डॉक्टरों ने बताया कि फिजियोथेरेपी से पुराने जोड़ों के दर्द, रीढ़ की समस्याओं और मांसपेशियों की जकड़न जैसे लक्षणों में काफी राहत मिल सकती है।
इस अवसर पर आईसी यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजमेंट ने कहा कि यूनिवर्सिटी समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
ये रहे उपस्थित
शिविर में ग्राम प्रधान शाहपुर के बलदेव सिंह, बीडीसी सदस्य रविकांत शर्मा सहित पंचायत के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने यूनिवर्सिटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक सराहनीय और लाभकारी पहल बताया।