हिमखबर डेस्क
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2024: आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 56 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये और एसटी/एससी वर्ग के लिए 200 रुपये है।
चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद इंटरव्यू होगा। चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर 157000 रुपये प्रति माह और मैनेजर के पद पर 119000 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी।