IB अधिकारी हत्या मामला : परिजन पुलिस जांच से असंतुष्ट, हत्यारों का नार्को टेस्ट

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

चंबा जिला के किहार में बीती 11 जून की शाम को हुए आईबी अधिकारी अरुण कुमार की हत्या मामले में परिवार पुलिस की जांच और कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।

मृतक अरुण कुमार मंडी जिला के जोगिंदर नगर का रहने वाला था और किहार में तैनात था। अरुण कुमार की पत्नी पूजा, पिता प्रभु दयाल, माता शकुंतला और भांजी आकांक्षा ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से मांग उठाई है कि इस मामले में जो भी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उन सभी के नार्को टेस्ट करवाए जाएं।

अभी यह सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और इन सभी का यह टेस्ट करवाया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इनका कहना है कि हत्या के कारण कुछ और हैं जबकि पुलिस कुछ और बता रही है।

इन्होंने खुद मौके पर जाकर वहां पर सभी लोगों के साथ बातचीत की है जिसमें सभी ने यही कहा कि अरुण कुमार का स्वभाव शांतिप्रिय और मिलनसार था।

परिजनों ने पुलिस की जांच पर और आईबी के ही एक अन्य अधिकारी पर भी कई सवालिया निशान खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि घटनास्थल से पुलिस थाने की दूरी मात्र 50 मीटर थी।

जब वहां पर घटनाक्रम हुआ तो शोर शराबे में पूरा गांव इकट्ठा हो गया लेकिन पुलिस सबसे अंत में आई। आईबी के जो अन्य अधिकारी उनके साथ तैनात थे उन्होंने भी अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया।

यदि यह सब कुछ हो जाता तो आज शायद अरुण कुमार जिंदा होता। इन्होंने इन सभी विषयों पर उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...