ऊना – अमित शर्मा
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत मुबारिकपुर में शनिवार को हुए झगड़े में पीआरटीसी के चालक द्वारा कथित रूप से तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एचआरटीसी व पीआरटीसी के स्टाफ में समयसारिणी को लेकर आपसी तकरार बताई जा रही है। इस बीच झगड़े के दौरान आगबबूला हुआ पीआरटीसी का चालक बस के भीतर फ्रंट में लगे डैशबोर्ड से तलवार जैसे खतरनाक हथियार को निकाल लेता है और लहराना शुरू कर देता है।
लेकिन पुलिस की जांच-पड़ताल में उक्त घटना में एचआरटीसी के स्टाफ का कोई लेना-देना नहीं पाया गया है।
थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि सोशल मीडिया में चले वीडियो के आधार पर एचआरटीसी के चालक, परिचालक व 2 निरीक्षकों को थाना बुलाया गया था और उन्हें शिकायत देने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि एचआरटीसी बस के स्टाफ के साथ कोई बात नहीं हुई है और वे किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं।
किस बात पर पीआरटीसी के चालक ने किन पर तलवार लहराई है, पुलिस गंभीरता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

उधर स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार से तलवार जैसे खतरनाक हथियार लेकर शांत प्रदेश के रूट पर चलने वाली पीआरटीसी के बस के चालक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

