HRTC चालक-परिचालकों को डेढ़ साल से नहीं मिली वर्दी, फिर भी इंस्पेक्टर काट रहे चालान

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

एच.आर.टी.सी. चालक-परिचालकों को डेढ़ साल से वर्दी नहीं मिली है। प्रदेश भर में निगम की बसों में सेवाएं दे रहे चालक-परिचालक डेढ़ साल पहले मिली वर्दी में ही सेवाएं दे रहे हैं। वर्दी दिए जाने को लेकर कई बार परिचालक यूनियन निगम प्रबंधन से मिल चुकी है, लेकिन अभी तक चालक-परिचालकों को वर्दी दिए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।

निगम चालक-परिचालकों को साल में 2 बार वर्दी मिलती है, लेकिन लगातार बसों में सेवाएं देने के चलते कई चालक परिचालकों की एक वर्दी फट गई है और एक वर्दी के साथ ही सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में चालक-परिचालक ड्यूटी से ऑफ होने के बाद वर्दी धो रहे हैं और सुबह फिर वही वर्दी ड्यूटी पर पहन रहे हैं।

वहीं चालक-परिचालक बरसात में वर्दी जल्दी न सूखने के कारण व अन्य किसी कारण से नहीं पहन पा रहे हैं तो निगम इंस्पैक्टर निरीक्षण के दौरान 1,500 रुपए तक चालान कर रहे हैं। ऐसे में चालक-परिचालकों को यूनियन को निगम प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है।

चालक-परिचालकों का कहना है कि एक ओर निगम प्रबंधन स्वयं ही वर्दी देने में देरी कर रहा है तथा दूसरी ओर निरीक्षण के दौरान चालान काट रहे हैं। ऐसे में चालक-परिचालक अपनी जेब से क्यों चालान भरें, जबकि वर्दी प्रबंधन द्वारा ही दी जाती है।

जब तक वर्दी नहीं दी जाती, चालानों पर रोक लगाए प्रबंधन : यूनियन

प्रदेश भर में चालक-परिचालकों के वर्दी न पहनने पर किए जा रहे चालान पर हिमाचल पथ परिवहन निगम परिचालक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रीत महेंद्र व महासचिव दिपेंद्र कंवर ने कहा कि डेढ़ साल से चालक-परिचालक वर्दी मिलने का इंतजार कर रहे हैं और वर्दी न पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि प्रबंधन जब तक वर्दी नहीं देता है, तब तक चालानों पर रोक लगाई जाए। यदि प्रबंधन वर्दी नहीं दे सकता है तो चालक-परिचालकों को राशि जारी करे और वह स्वयं वर्दी खरीद सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भगवंत मान कैबिनेट का बड़ा फैसला, बेअदबी विधेयक 2025 को दी मंजूरी

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह...

भाली गांव में फोरलेन निर्माण से खतरे की जद में 10 घर

भारी बारिश में खुली पोल! फोरलेन बनने से दरकी...

शिब्बोथान मंदिर की मिट्टी से विदेश में बैठा व्यक्ति भी सांप के जहर हो जाता है मुक्त

ज्वाली - शिवू ठाकुर कांगड़ा जिला के अधीन भरमाड़ में...

किराए के मकान में रह रही महिला से अश्लील हरकतें, डीसी से की ​शिकायत

चम्बा - भूषण गुरुंग चम्बा शहर के साथ लगती ग्राम...