HRTC के ड्राइवर ने जहर खाकर की आत्महत्या, RM पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

मंडी जिला के धर्मपुर बस डिपो में कार्यरत हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवर संजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले संजय ने आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि परिजनों ने इसका एक वीडियो रिकार्ड किया था जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार कुल्लू जिला का रहने वाला था और वहीं पर ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।

HRTC ड्राइवर का वीडियो वायरल, अधिकारियों पर जड़े गंभीर आरोप…

संजय की मृत्यु से पहले बनाए गए वीडियो में संजय कह रहा है कि उसे आरएम धर्मपुर विनोद प्रताड़ित कर रहा था। चार महीनों से उसकी सेलरी रोक रखी थी और बार-बार सस्पेंड करने की धमकियां दे रहा था। ड्राइवर की मौत से पहले बनाए गए इस वीडियो से अब हिमाचल पथ परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है।

आरएम धर्मपुर विनोद कुमार के बोल 

वहीं, जब मृतक ड्राइवर संजय के आरोपों को लेकर आरएम धर्मपुर विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को समय पर सैलरी दी जा रही थी और किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा था।

एचआरटीसी डिविजन मैनेजर विनोद ठाकुर के बोल 

वहीं, यह मामला अब निगम प्रबंधन के उच्चाधिकारियों तक जा पहुंचा है और वहां से जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एचआरटीसी के डिविजन मैनेजर विनोद ठाकुर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...