हमीरपुर – हिमखबर व्यूरो रिपोर्ट
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के ड्राइविंग स्कूल में एमबीए छात्रा तमन्ना धीमान पिछले दो माह से बस का प्रशिक्षण ले रही हैं और अब खुद बस को चला रही हैं।
तमन्ना धीमान मंगलवार को बस अड्डा से जैसे ही ड्राइविंग बस को स्टार्ट करेक अड्डे से बाहर निकालने लगी तो उसे देखने के लिए कॉलेज छात्राएं भी काफी संख्यां में जमा हो गईं और एक छात्रा को बस चलाते हुए देख हैरान रह गईं।
यही नहीं सड़क पर जीतने भी वाहन चल रहे थे सभी ड्राइविंग बस की महिला चालक को ही देख रहे थे। तमन्ना धीमान बस को बाईपास होते हुए गलोड़ चौक से डीएम कार्यालय होते हुए दोबारा हमीरपुर बस स्टैंड पहुंच गई।
ड्राइविंग बस में हमीरपुर डिपो के डीएम राजकुमार पाठक, बस अड्डा इंचार्ज सतीश कुमार और ड्राइविंग स्कूल इंचार्ज शैलेश शर्मा सहित ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षक काफी संख्यां में मौजूद थे।
यही नहीं तमन्ना धीमान को डीएम कार्यालय में टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान हमीरपुर डिवीजन व डिपो का स्टाफ भी मौजूद रहा।
बता दें कि 22 वर्षीय तमन्ना धीमान जंगलरोपा गांव से संबंध रखती हैं और ड्राइविंग प्रशिक्षण के अलावा एमए पॉलिटिकल साइंस की स्टडी भी साथ में कर रही हैं और अब बीएड में भी चयन हो गया है।
तमन्ना धीमान के पिता राजेश कुमार ट्रक ड्राइवर हैं और माता मंजू देवी गृहणी हैं, जबकि उसका बड़ा भाई मनीष धीमान ऊना अस्पताल में 108 एंबलेंस चलता है और दूसरा भाई साहिल धीमान प्राइवेट जॉब करते हैं।
तमन्ना धीमान का कहना है कि वह एचआरटीसी की पहली महिला ड्राइवर सीमा ठाकुर से काफी प्रभावित हैं और उन्हें देखकर ही बस चलाने की प्ररेणा मिली और उसे पूरा करने में लगी हूं।
उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह भी एक दिन एचआरटीसी बस चलाकर हमीरपुर जिला का नाम रोशन करूंगी।