आयोग ने सिलेबस भी कर दिया है जारी
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी कंडक्टर के 360 पदों पर भर्ती शुरू की है। पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 10 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। कंडक्टर भर्ती में दो घंटे का पेपर होगा। लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी।
बता दें कि आयोग ने 360 पदों के लिए आवेदन मांगें थे। 60 पदों में 130 अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं। ओबीसी के लिए 63, ओबीसी बीपीएल के लिए 13, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के लिए 2, एससी के लिए 73, एससी बीपीएल के लिए 13, एससी फ्रीडम फाइटर के लिए 4, एसटी के लिए 15 और एसटी बीपीएल के लिए 5 पद आरक्षित हैं। चार पद अनारक्षित फ्रीडम ऑफ फाइटर के लिए आरक्षित हैं।
साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल भी जारी कर दिया है। अब आयोग की उचित मंजूरी के बाद परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम भी अधिसूचित कर दिया है। अंतिम चयन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई संयुक्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर पोस्ट का सिलेबस भी जारी किया है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है। साथ ही हिमाचल का जीके, नेशनल और इंटरनेशनल जीके, मैथ शामिल है।
तार्किक तर्क (योग्यता) (Logical Reasoning Aptitude), आईटी टूल का ज्ञान (जीपीएस, वेबसाइट ऑफ एचआरटीसी, ई टिकटिंग, पेमेंट गेट वे, वेलफेयर स्कीम ऑफ एचआरटीसी), फर्स्ट एड और आपदा प्रबंधन, मोटर व्हीकल एक्ट और व्यक्तिगत स्वच्छता, व्यवहार, कौशल भी शामिल है।