HPTDC के होटलों में मानसून ऑफर : 15 जुलाई से 12 सितंबर तक 20% से 40% तक की छूट

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने मानसून सीजन के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़ा ऑफर पेश किया है।

15 जुलाई से 12 सितंबर, 2025 तक प्रदेश के 56 में से 49 होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। यह छूट होटल यूनिट्स की लो-ऑक्यूपेंसी को देखते हुए दी जा रही है।

20 फीसदी की छूट उन होटलों में मिलेगी जहां पहले से पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहती है। इनमें रोहड़ू का होटल चांशल, दाड़लाघाट का होटल बघाल, रिवालसर का टूरिस्ट इन, रामपुर का बुशहर रीजेंसी, मनाली का होटल रोहतांग मनालसू, कुल्लू का होटल सिल्वरमून, कुल्लू का होटल सरवारी, सराहन का होटल श्रीखंड और मनाली का होटल रोहतांग शामिल हैं।

30 फीसदी की छूट सबसे ज्यादा होटलों में लागू की गई है। इनमें नुरपुर का होटल नुपुर, चंबा का होटल इरावती, चिंतपुरी हाइट्स बरवानी, ज्वालामुखी का होटल ज्वालाजी, स्वारघाट का होटल हिलटॉप, धर्मशाला का होटल कुनाल, परवाणू का होटल शिवालिक, पांवटा साहिब का होटल यमुना, बिलासपुर का लेक व्यू, पालमपुर का होटल नीलग, शिमला का होटल हॉलिडे होम, पोंग डैम का कैंपिंग साइट, खड़ापत्थर का होटल गिरीगंगा, पालमपुर का होटल टी-बड, चामुंडा जी का यात्री निवास, कसौली का होटल रोज कॉमन, धर्मशाला का होटल धौलाधार, जोगिंद्रनगर का होटल उहल, मैक्लोडगंज का होटल भागसू, चिंडी का होटल ममलेश्वर, खज्जियार का होटल देवदार, कुल्लू का होटल सरवारी, कसौली का होटल न्यू रोज कॉमन, शिमला का होटल पीटरहॉफ, रेणुका जी का होटल रेणुका, मैक्लोडगंज का होटल क्लब हाउस, राजगढ़ का टूरिस्ट इन, भरमौर का होटल गौरीकुंड, नग्गर का द कैसल, मनाली का होटल कुंजम, क्यारीघाट का होटल मेघदूत, मनाली का हडिम्बा कॉटेज और मनाली का लॉग हट्स शामिल हैं।

40 फीसदी की सबसे बड़ी छूट चुनिंदा लग्जरी होटलों में दी गई है। इनमें कसौली का होटल न्यू रोज कॉमन, नारकंडा का होटल हाटू, चायल का पैलेस होटल और पैलेस होटल एनक्स, द गोल्फ ग्लेड नालदेहरा, डलहौजी का होटल मणिमहेश और गीतांजलि, फागु का होटल एप्पल ब्लॉसम शामिल हैं।

कुछ होटलों में छूट नहीं दी गई है। इनमें हमीरपुर का होटल हमीर, सुंदरनगर का द सुकैत, चंबा का होटल चंपक, शिमला का विली पार्क, किन्नर कैलाश कल्पा, काजा का द स्पीति और केलांग का चंद्रभागा होटल शामिल हैं।

एचपीटीडीसी के इन होटलों में कुछ अवधि में नहीं मिलेगा डिस्काउंट

इस बीच एचपीटीडीसी ने अपने होटलों में दी जा रही मानसून छूट को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार चंबा के होटलों में मिंजर मेले के दौरान और भरमौर के होटल में मणिमहेश यात्रा के समय किसी प्रकार की छूट लागू नहीं होगी।

जारी आदेश के मुताबिक होटल इरावती और होटल चंपक, चंबा में 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले मिंजर मेले के दौरान कोई भी छूट नहीं दी जाएगी। इसी तरह होटल गौरीकुंड भरमौर में 11 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चलने वाली पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान भी छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

इसके अलावा कुल्लू और मनाली के कुछ होटलों में छूट केवल इन होटलों के नवीनीकरण के लिए बंद होने तक ही लागू रहेगी। इनमें होटल नगर कैसल, कुल्लू, सिल्वर मून कुल्लू, रोहतांग मनालसू मनाली एवं हिडिम्बा कॉटेज मनाली शामिल हैं।

निगम ने सभी इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि वे एचपीटीडीसी की होटलों का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करें ताकि पर्यटक इस मानसून सीजन में एचपीटीडीसी के होटलों में ठहरने का लाभ उठा सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जताई खुशी

दिल्ली - नवीन चौहान भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की...

राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल मरीजों के लिए बना सिरदर्द, बाहर करवाने पड़ रहे टैस्ट

शिमला - नितिश पठानियां कहने को राज्य का सबसे बड़ा...

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान, शपथ लेकर पेश की मिसाल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास व पंचायती...

बाथरूम में नहा रही लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू के एक गांव में बाथरूम में...