HPSEB की वॉलीबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर रचा स्वर्णिम इतिहास, पंजाब को हराकर जीता गोल्ड

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड (HPSEBL) की वॉलीबॉल टीम ने कोल्हापुर में आयोजित 46वीं ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य के लिए गौरव का क्षण रचा है। टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब को सीधे सेटों में 3-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

यह प्रतियोगिता 17 से 19 अप्रैल तक महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित शिवाजी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित की गई थी। टीम का नेतृत्व कर रहे कप्तान अभिषेक सोनी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन समन्वय और कौशल का प्रदर्शन किया।

टीम के खिलाड़ियों सुरेश (ऊना), रोहित और निखिल के प्रदर्शन को विशेष रूप से सराहा गया। ऊना निवासी सुरेश को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया। टीम ने अपनी जीत का श्रेय कोच सतीश शर्मा के अलावा एमडी संदीप कुमार, इंजीनियर राय सिंह चौहान, प्रेम प्रकाश चोपड़ा और चीफ इंजीनियर राकेश कुमार को दिया है।

कोच सतीश शर्मा के बोल

टीम के कोच सतीश शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों का प्रशिक्षण इंदिरा गांधी स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शिमला में हुआ था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और टीम भावना से ही यह ऐतिहासिक जीत संभव हो सकी।

प्रबंध निदेशक संदीप कुमार के बोल

एचपी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कोच सतीश शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बोर्ड भविष्य में भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...