HPBOSE: बोर्ड ने वापिस मंगाई 12वीं साइंस की मार्कशीट, जानिए क्या है पूरा मामला

--Advertisement--

धर्मशाला – राजीव जस्वाल

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा, HPBOSE  ने 12वीं साइंस की मार्कशीट वापिस मंगाई हैं. गौरतलब है कि शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में इस साल आयोजित 12वीं की परीक्षा के प्रमाण पत्र स्कूलों को जारी किए गए थे.

जिनमें से कुछ प्रमाण पत्रों में विज्ञान संकाय के फिजिक्स विषय के लिखित और प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक अलग-अलग मुद्रित नहीं हुए थे. ऐसे प्रमाण पत्रों को बोर्ड ने वापिस मंगवा लिया है.

बोर्ड के सचिव डा विशाल शर्मा ने कहा कि, ‘हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को जारी प्रमाण पत्रों में विषयवार प्राप्त अंक तथा जोड़ में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं है.

केवल इसमें भौतिक विज्ञान के प्रेक्टिकल और थ्योरी के अंकों को अलग नहीं दर्शाया गया है. शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विषयवार अंकों समेत इन्हें सही दर्शाया गया है.

प्राधानाचार्यों को लिखा पत्र

इसके साथ ही बोर्ड सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के हाल ही में जारी किए गए प्रमाण पत्रों को वापिस मंगवाने के लिये प्रदेश के समस्त स्कूल प्रधानाचार्यों को भी पत्र जारी कर दिया है.

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने उन तमाम प्रमाण पत्रों को वापिस मंगवाया है, जिनमें विज्ञान संकाय के फिजिक्स विषय में लिखित और प्रेक्टिकल के अंक अलग-अलग मुद्रित नहीं किए गए हैं.

पत्र में कहा गया है कि यदि ऐसे प्रमाण पत्र स्कूल प्रधानाचार्यों को प्राप्त हुए हैं, तो उनको बोर्ड कार्यालय में यथाशीघ्र वापिस जमा करवा दिया जाए, जिससे नए प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें.

की जाएगी कार्रवाई

वहीं बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में बोर्ड ने जांच बिठा दी है और उसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी.

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहां की 10वीं और 12वीं की होने वाली टर्म शिक्षा प्रणाली को भी खत्म कर दिया गया है. अब स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं ही ली जाएंगी.

मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही बोर्ड अध्यापकों के साथ मीटिंग करके आगामी एजेंडा भी सेट किया जायेगा.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...