शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश सरकार ने हिमाचल आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना-2022 लागू कर दी है। मंगलवार शाम को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) शिक्षकों की भर्ती होगी।
इन्हें नौ हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह मिलेगा। जिन शिक्षकों ने एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया है, उन्हें ब्रिज कोर्स करना होगा। वीरवार को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक एनटीटी शिक्षकों के 4700 पद भरने का निर्णय लिया था।
मंत्रिमंडल ने लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना-2022 को स्वीकृति प्रदान की थी।
इसके तहत बच्चों का स्वस्थ मानसिक विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आरंभिक वर्षों में उनके मस्तिष्क की उचित देखभाल एवं प्रोत्साहन की परिकल्पना की गई है। शिक्षा विभाग इसकेलिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार करेगा, जब तक इस नियम को अंतिम रूप प्रदान नहीं किया जाता है, तब तक विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से आउटसोर्स पर शिक्षक नियुक्त करेगा।
जिन अभ्यर्थियों ने नर्सरी टीचर एजुकेशन/प्री स्कूल एजुकेशन/पूर्व बाल्यकाल शिक्षा कार्यक्रम में एक वर्ष का डिप्लोमा किया है, उन्हें योग्यता में मापदंडों के अनुसार पात्र बनाने के लिए विभाग ब्रिज पाठ्यक्रम तैयार करेगा।
भर्ती के लिए वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पात्र होंगी, जिन्होंने डिप्लोमा किया है। आउटसोर्स पर भर्ती के लिए दो साल का डिप्लोमा करने वाले ही पात्र होंगे।