साहिबाबाद – नवीन चौहान
राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डन ईगल क्लब ने पेलिकन्स क्लब को 33 रनों से हरा कर पहली जीत हासिल की। गोल्डन ईगल क्लब ने पहले खेलते हुए पेलिकन्स क्लब के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रनों स्कोर बनाया।
सागर वत्स ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। एकलव्य सिंह ने 30 रन देकर 3 व भास्कर भल्ला ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पेलिकन्स के बल्लेबाजी 34.3 ओवर में 158 रनों पर सिमट मैच 33 रनों से गंवा बैठी। भाव्य तिवारी ने 45 रनों की पारी खेली। वैभव कुमार ने 31 रन देकर 3 और रौनक वघेला ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। रौनक वघेला को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
गोल्डन ईगल क्लब : 9/191 ओवर 40, सागर वत्स 66, रौनक 28, सुभाष 23, एकलव्य सिंह 3/30, भास्कर भल्ला 2/39
पेलिकन्स क्लब: 10/158, भाव्य तिवारी 45, परिवेश शर्मा 25, वैभव कुमार 3/31, रौनक वघेला 3/22, अशोक कुमार 2/27