Election update: जानिए ऊना में किस प्रत्याशी ने कहां से हासिल की जीत

--Advertisement--

ऊना, व्यूरो

ऊना जिला में हुए नगर निकाय चुनावों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ऊना जिला की नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नंबर-1 से भाजपा समर्थित बलराम चंदेल को जीत मिली। बलराम चंदेल को 134 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रमन द्विवेदी को 75, चमन सिंह कपूर को 43, अभिषेक कौशल को 74 व अजय कौशल को 37 वोट मिले। वार्ड नंबर-2 से भाजपा समर्थित सोमनाथ को जीत मिली। सोमना को 409, कांग्रेस समर्थित रिवेश ठाकुर को 135 व निर्दलीय मोहन लाल ठाकुर को 42 वोट मिले।

वार्ड नंबर-3 से भाजपा समर्थित बनवारी लाल ने जीत हासिल की। बनवारी लाल को 319 व कांग्रेस समर्थित चन्न सिंह को 144 वोट मिले। वार्ड नंबर-4 से कांग्रेस समर्थित रीतू बाला ने जीत हासिल की है। रीतू बाला को 262 जबकि भाजपा समर्थित यद्धू को 201 वोट मिले। वार्ड नंबर-5 में कांग्रेस समर्थित राजिंद्र कौर ने जीत हासिल की। राजिंद्र कौर को 471 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित रेखा रानी को 369 वोअ मिले। वार्ड नंबर-6 में भाजपा समर्थित विपिन राणा ने जीत हासिल की।

विपिन राणा को 393 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित राजीव कुमार को 190 व निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र कुमार को 53 वोट मिले। वार्ड नंबर-7 में कांग्रेस समर्थित हरप्रीत कौर ने जीत हासिल की। हरप्रीत कौर को 262 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित हरप्रीत कौर को 255 वोट मिले। वार्ड नंबर-8 में भाजपा समर्थित अंजू देवी ने जीत हासिल की। अंजू देवी को 306 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित जीवन संधू को 254 वोट मिले।

वार्ड नंबर-9 में भाजपा समर्थित अजय सोनी ने जीत हासिल की। अजय सोनी को 531 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित सतीश कुमार को 223 व निर्दलीय प्रत्याशी अवतार सिंह को 14 व जगदीप कुमार को 13 वोट मिले।

नगर पंचायत टाहलीवाल

नगर पंचायत टाहलीवाल में वार्ड नंबर-1 में कांग्रेस समर्थित सुषमा कुमारी ने जीत हासिल की है। सुषमा कुमारी को 145 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित हरमेश देवी को 99 वोट मिले। वार्ड नंबर-2 में भाजपा समर्थित पूनम देवी ने जीत हासिल की। पूनम देवी को 196 जबकि कांग्रेस समर्थित बबली देवी को 135 वोट मिले। वार्ड नंबर-3 से निर्दलीय प्रत्याशी गुरनाम सिंह को जीत मिली हैं।

गुरनाम सिंह को 160, भाजपा प्रत्याशी दीपिका को 118 व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता देवी को 105 वोट मिले। वार्ड नंबर-4 से भाजपा समर्थित सुषमा देवी ने जीत हासिल की। सुषमा देवी को 170 वोट मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी किरण कौर को 99 व कांग्रेस समर्थित राजबीर कौर को 91 वोट मिले।

नगर परिषद संतोषगढ़

नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर-2 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी किरण देवी ने जीत हासिल की है। किरण देवी को 286 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित बलबीर कौर को 251 व निर्दलीय प्रत्याशी जसवीर कौर को 90 वोट मिले। ऊना वार्ड नंबर-3 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी संतोख सिंह ने जीत हासिल की है। संतोख सिंह 462 मिले जबकि कांग्रेस समर्थित राकेश कुमार बब्बू को 259 व नोटा को 5 वोट मिले।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...