हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में कुछ समय से प्रशासनिक अधिकारियों के विवादों में घिरे के बाद अब एक डीएसपी पर भी आरोप लगे हैं। डीएसपी और उनके परिवार पर निजी जमीन पर कब्जा करने औ दलित शख्स से मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।फिलहाल, सुंदरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, डीएसपी बिलासपुर मुनीष चौधरी और उनके माता-पिता के खिलाफ सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया है। दलित शख्स ने आरोप लगाया है कि उनकी निजी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है और साथ ही मारपीट, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
सुंदरनगर के धनोटू के विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डीएसपी मनीष चौधरी अपने माता-पिता के साथ जेसीबी मशीन लेकर लेकर आए थे और उनकी निजी भूमि में घुसने के बाद खुदाई शुरू कर दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने विरोध जताया।
मुनीष चौधरी ने अपने पद की धौंस दिखाई और फिर धक्का मुक्की के साथ सात मारपीट की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि डीएसप ने उन्हें धमकाया और जातिसूचक शब्द भी बोले। इस दौरान मारपीट में उन्हें चोट लगी है औऱ टी-शर्ट भी फट गई।
बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद पुलिस एससी-एसटी अधिनियम के तहत और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।इसके अलावा, मौके पर खुदाई में लगाई गई जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली गई है।
उधर, डीएसपी लीव रिजर्व बिलासपुर मुनीष चौधरी ने सभी आरोपों को इंकार किया है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर रहते हुए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ वह ऐसा कुछ कभी कर ही नहीं सकते हैं। डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।