हिमखबर डेस्क
अगर आप ने भी इंजीनियरिंग की है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठान यानी DRDO ने वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत साइटिस्ट के 148 पद भरे जाने हैं, जिनमें DRDO, ADA और आरक्षित श्रेणियों के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जून निर्धारित की गई है।
बता दें कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री हो। साथ ही उनके पास GATE परीक्षा का वैध स्कोर भी होना जरूरी है।
आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के लिए यह सीमा 38 साल और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 साल तय की गई है।
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जो ऑनलाइन जमा किया जाएगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया GATE स्कोर के आधार पर होगी। उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर 1:10 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन GATE स्कोर के 80 प्रतिशत और इंटरव्यू के 20 प्रतिशत वेटेज के आधार पर किया जाएगा।