नवीन चैाहान – दिल्ली/साहिबाबाद
पार्थ गोस्वामी की शानदार 99 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कोल्टस ने सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराकर राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का स्कोर बनाया। विनायक खण्डेलवाल ने 84, आर्यन शर्मा ने 68 व निशांत यादव ने 39 रनों की पारी खेली। अनुराग चौधरी, सुमित बेनिबाल व रोहित नैन ने 2-2 विकेट लिए।
249 रनों का लक्ष्य दिल्ली कोल्टस ने 32.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पार्थ गोस्वामी ने 99 व संदीप सांगवान व चेतन्या ने 50-50 रनों की पारी खेली। करन रावत ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए। पार्थ गोस्वामी को शानदार पारी खेले लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 8/249 ओवर 40, विनायक खण्डेलवाल 84, आर्यन शर्मा 68, निशांत यादव 39, अनुराग चौधरी 2/35, सुमित बेनीबाल 2/45, रोहित नैन 2/48
दिल्ली कोल्टस क्रिकेट क्लब: 7/250 ओवर 32.4, पार्थ गोस्वामी 99, संदीप सांगवान 50, चेतन्या 50, करन रावत 4/42