नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अभय चैाहान के शानदार अविजित शतक की बदौलत दिल्ली कोल्टस ने एसआरके टेक्नालाॅजी को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते करते हुए एसआरके टेक्नाॅलाजी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का स्कोर बनाया।
शिवम भारद्वाज ने 59, मोहित पाल ने 39 और अवनिाश थापा 38 व सास्वत कोहली 32 टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलीं। संदीप सांगवान ने 59 रन देकर 3, यश भट्ट ने 28 रन देकर 2 व ममन भारद्वाज ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 257 का लक्ष्य दिल्ली कोल्टस ने 37.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।अभय चैाहान ने 113 गेंदों पर 131 रनों की नाबाद पारी खेली। विकास सिंह ने 55 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंश चैाधरी ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए। अभय चैाहान को शानदार शतकीय पारी के लिए सर स्पोटर्स मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नाॅलाजी: 9/254 ओवर 40, शिवम भारद्वाज 59, मोहित पाल 39, अविनाश थापा 38, सास्वत कोहली 32, संदीप सांगवान 3/59, यश भट्ट 2/28, मनन भारद्वाज 2/49
दिल्ली कोल्टस: 4/258 ओवर 37.4, अभय चैाहान नाबाद 131, विकास सिंह 55, अंश चैाधरी 2/58