Home खेल-जगत डीडीसीए लीग : पेलिकन्स क्लब ने एसबी यूथ क्लब को हराया

डीडीसीए लीग : पेलिकन्स क्लब ने एसबी यूथ क्लब को हराया

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली

राघव बख्शी व भाव्य तिवारी के शानदार अर्धशतक और गवनीश खुराना 3/34 की शानदार गेंदबाजी के बदौलत पेलिकन्स क्लब ने डीडीसीए प्रीमियर डिवीजन में एसबी यूथ क्लब को 4 विकेट से हरा दिया।

एसबी यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। मो. रहीम ने 91 व यशवंत ने 33 की पारी खेली। गवनीश ने 33 रन देकर 3 और परिवेश शर्मा ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

228 रनों का लक्ष्य पेलिकन्स क्लब ने शुरूआती विकेट गिरने के बाद 36.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राघव बख्शी ने 72 और भाव्य तिवारी ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। विकास राठौड़ व वेद प्रकाश वत्स ने 2-2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

एस बी यूथ क्लब: 9/228 आवेर 40, मौ. रहीम 91, यशंवत कुमार 33, गवनीश खुराना 3/34, परिवेश शर्मा 2/19

पेलिकन्स क्लब: 6/231 ओवर 36.1, राघव बख्शी 72, भाव्य तिवारी 52, विकास राठौड़ 2/30, वेद प्रकाश वत्स 2/55

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here