डीडीसीए लीग: यंग फ्रैंडस, मिश्रा स्पोर्टस, पेलिकन्स और कश्मीरी गेट कोल्टस की शानदार जीत

--Advertisement--

दिल्ली – नवीन चौहान 

यंग फ्रैंडस की जीत में साहिल टाडा का शानदार प्रदर्शन

साहिल टाडा की धामकेदार अवजित पारी 69 की बदौलत यंग फ्रैंडस क्लब ने आरपी एकेडमी को 5 विकेट से रौंद छठे मैच में पांचवी जीत हासिल की।

आरपी एकेडमी पहले खेलते हुए 33 ओवर में मात्र 132 रनों पर सिमट गई। अनंत सिंह ने 48, अनीष गौतम ने 22 और राहुल मतवाया ने 27 रनों की पारी खेली।

साहिल टाडा ने 5 रन देकर 3, आर्यन कपूर ने 21 रन देकर 2 और तरूण कुमार ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। 133 रनों का आसान लक्ष्य यंग फ्रैंडस क्लब ने 30.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

साहिल टाडा ने नाबाद 69 रनों की धामकेदार पारी खेली। पीयुष चिकारा ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए।

मिश्रा स्पोर्टस की जीत में चमके आदित्य प्रताप

आदित्य प्रताप की शानदार गेंदबाजी 3/31 के दम पर मिश्रा स्पोर्टस ने आरसीएन क्लब को 89 रनों से हरा दिया। मिश्रा स्पोटर्स ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर बनाया।

ऋषभ सिंह राना ने सर्वाधिक 48, विशाल कुमार ने 42 रनों की पारी खेली। आरसीएन के लिए ऋषभ राना ने 39 रन देकर 4 और इश पालीवाल व सुमंत जैन ने 2-2 विकेट लिए।

212 रनों का पीछा करते हुए आरसीएन क्लब की टीम 35.2 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई। सूर्या प्रताप सिंह ने 26 व माधव गोगिया ने 25 रनों की पारी खेली।

मिश्रा स्पोटर्स की लिए आदित्य प्रताप ने 31 रन देकर 3 और जयसिंह, विशाल कुमार व अमन नागर ने 2-2 विकेट लिए।

पेलिकन्स क्लब की जीत में चमके जतिन कादियान व सिद्धार्थ सिंह

जतिन कादियान नाबाद 89 व सिद्धार्थ सिंह 4/23 की बदौलत पेलिकन्स क्लब ने दिल्ली ब्लू सीसी को 6 विकेट से हरा दिया।

दिल्ली ब्लू सीसी ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर बनाया।

सहज चढ्ढा ने 120 और अंकित नेगी ने 78 रनों की शानदार पारियां खेलीं। सिद्धार्थ सिंह ने 23 रन देकर 4, और गवनीश कुमार ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

241 रनों का विजय लक्ष्य पेलिकन्स क्लब ने 38.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जितिन कादियान ने नाबाद 89 और भाव्य तिवारी ने 54 रनों की पारियां खेल जीत में अहम भूमिका निभाई। रमेश पाण्डे 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

कश्मीरी गेट कोल्टस की जीत में आदित्य कुमार का नाबाद शतक

आदित्य कुमार के नाबाद शतक की बदौलत कश्मीरी गेट कोल्टस ने रोमाचंक मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट क्लब को 17 रनों से हरा दिया।

कश्मीरी गेट कोल्टस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 299 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आदित्य कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों की नाबाद पारी खेली। हिमाशु बाल्यिान ने 61 व स्वर्णिम बंशल ने 58 रनों की पारी खेली।

गौरव मेहरा ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए। 299 रनों के जबाब में दिल्ली क्रिकेट क्लब की टीम 39.2ओवर में 282 रनों पर सिमट गई और मैच 17 रनों से गंवा बैठी। हिमांशु गोयल ने 83 रनों की जुझारू पारी खेली।

विनायक खंडेलवाल ने 54 व शशांक शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। हरीश डागर ने 48 रन देकर 4 और भगवान सिंह ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। दिल्ली रणजी खिलाड़ी हितेन दलाल ने 57 रन देकर 2 विकेट लिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...