सीएम सुक्खू ने शिमला में 61वां जन्मदिन मनाया, सुक्खू ने 80 किलो का केक काटा और समर्थकों का आभार जताया, ओकओवर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आज अपना 61वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान सीएम आवास ओक ओवर में कांग्रेस वर्कर और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। जीवन के 60 पड़ाव पार कर चुके सीएम सुक्खू ने इस दौरान 80 किलो का केक काटा और सभी का आभार जताया।
सीएम सुक्खू ने केक काटने के बाद सबसे पहले अपनी बेटी को केक खिलाया और फिर पत्नी और विधायक कमलेश ठाकुर को भी केक खिलाया। इस दौरान मंत्री, विधायक से लेकर शिमला के मेयर तक भी सीएम को बधाई देने के लिए पहुंचे थे। मेयर सुरेंद्र चौहान सहित अन्य ने सीएम पर फूलों की बारिश की। इस दौरान पारंपरिक ढोल और नगाढ़े भी ओकओवर में बजाए गए। प्रदेश के कई कोनों से पहुंचे सीएम के समर्थकों ने नाटी भी डाली।
अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली बार राजनीति आपदा थी और जनता ने हमारा सहयोग दिया। आज संयोग है कि मेरे जन्मदिन पर बजट पास होना है और जनता हमारे साथ हर वक्त खड़ी रही। व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना है। कई चुनौतियों हैं और हमने जनता के अनुरूप फैसले लिए हैं।
हिमाचल की अर्थव्यवस्था ने गति पकड़ ली है, इससे किसान बागवान समेत हर वर्ग समृद्ध होगा। हमारे इस बजट से सबको लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि हिमाचल के अधिकारों और हकों की लड़ाई अगर हम आज लड़ेंगे और विपक्ष हमारा सहयोग करेगा तो इसके परिणाम 10 साल बाद मिलेंगे। जल विद्युत परियोजनाओं में हमें अपने अधिकार मिलने चाहिए। चंबा का बैरा सोल प्रोजेक्ट में 40 साल बाद भी हमें 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली मिल रही है।