शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस में वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सब्र रखने की हिदायत दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हैलीकाॅप्टर के दुरुपयोग को लेकर निशाना साधा था, जिसके बाद अब मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इस पर पलटवार किया है। \
प्रधान सलाहकार ने कहा कि पूर्व सीएम की हैलीकॉप्टर उड़ानों को लेकर चिंता अब दिखी है, अगर 4 साल पहले उनके मन में ऐसे विचार आ जाते तो प्रदेश और यहां की जनता का भला हो जाता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सरकारी हैलीकॉप्टर का कतई उपयोग नहीं किया गया। इस दौरान यह हैलीकॉप्टर अनाडेल में ही रहा। कुछ खास लोगों के लिए निजी हैलीकॉप्टर का उपयोग किया गया।