काजा/लाहौल स्पीति – हिम खबर डेस्क
हिमाचल दिवस पर लाहौल स्पीति के काजा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने शनिवार को काजा में कार्यक्रम दौरान स्पीति की महिलाओं को आजीवन 1500 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया.
इसके अलावा, सीएम ने प्रदेश के कर्मचारी को 3 फीसदी डीए देने की भी घोषणा की. यह डीए 1 जनवरी 2022 से देय होगा. महिलाओं को ये आजीवन पेंशन 1 मई से मिलना शुरू होगी.
शनिवार को हिमाचल दिवस पर काजा में आयोजित कार्यक्रम को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों की तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया.
साथ ही काजा अस्पताल को 50 बेड करने का भी घोषणा की. इसके अलावा, सीएम ने कहा कि स्पीति में जल्द कालेज खोला जाएगा. रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा, ताकि हिमाचल-चीन-सीमा पर देश की ताकत में इजाफा होगा.
स्पीति की सड़कों की स्थिति को लेकर सीएम ने कहा कि मुद-भावा सड़क के निर्माण को रफ्तार दी जाएगी और टनल का भी निर्माण होगा. वहीं, सीएम की घोषणाओ पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने उनका अभार जताया.
इस दौरान स्पीति की विभिन महिला मंडल की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से सीएम का अभिनंदन किया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम स्पीति घाटी की संस्कृति से भी रूबरू हुए.
किस किस को मिला सम्मान
12 फीट की ऊंचाई पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि डीए बढ़ने से प्रदेश के 2. 15 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1. 90 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. इससे प्रदेश को करीब 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वितीय बोझ पड़ेदा.
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के बाद असाधारण और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले करनैल राणा, हिमाचल पुलिस की एएसआई रानी को हिमाचल गौरव पुरुस्कार और पद्मश्री नेक राम शर्मा, प्रेम सिंह चौहान, नेम चन्द ठाकुर, लाकेश चंदेल, कैप्टन एजे सिंह को प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड से नवाजा.