CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 690 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट

--Advertisement--

नई दिल्ली, शिवम्

कोरोन वैक्सीन के साथ-साथ अब नए साल में देश के बेरोजगारों के लिए भी अच्छी खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 690 पदों के लिए यह भर्तियां की जानी हैं, हालांकि पदों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। यूनिट कमांडर्स द्वारा आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 05 फरवरी, 2021 है, वहीं संबंधित डीआईएसजी द्वारा आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी, 2021 है। इन पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (LDCE) के माध्यम से की जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन के पहले चरण में सभी उम्मीदवारों का सर्विस रिकॉर्ड चेक होगा। इसके बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। परीक्षा के लिए साढ़ें तीन घंटे का समय दिया जाएगा। चयन के तीसरे चरण में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

ये रहेगी शैक्षिक योग्यता 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट् होना जरूरी है। इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो हेंड कांस्टेबल / जीडी कांस्टेबल / ट्रेडसमैन के तौर पर पांच वर्ष कार्य कर चुके हैं।

आयु सीमा 

अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2020 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप विज्ञापन में ही दिया गया है।

इसके अनुसार आवेदन भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर सीआईएसफ के संबंधित जोनल डीआईजी को 5 फरवरी, 2021 से पहले तक भेजना है। इससे संबंधिक ज्यादा जानकारी के लिए आप सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट, cisf.gov.in पर देख सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से...

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकार

शिमला - नितिश पठानियां  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्रम...

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य...

आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य...