Home खेल-जगत पुनीत बिष्ट और प्रमेाद चंदेला के शानदार खेल से केंन्द्रीय सचिवालय दिल्ली सेमीफाइनल में

पुनीत बिष्ट और प्रमेाद चंदेला के शानदार खेल से केंन्द्रीय सचिवालय दिल्ली सेमीफाइनल में

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली

प्रमोद चंदेला 60 और पुनीत बिष्ट 50 की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली की टीम हरियाणा की टीम को 111 रनों से हराकर आल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

केन्द्रीय सचिवालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। प्रमोद चंदेला 60, पुनीत बिष्ट 50, योगेश नागर 37 व अंकुर जुल्का 37 की पारियां खेलीं। कुंडू ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।

226 रनों का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 18 ओवर में 115 पर सिमट गई और मैच 111 रनों से गंवा बैठी। संजय परदेशी ने 18 रन देकर 3 व सचिन ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली: 7/226 ओवर 20, प्रमोद चंदेला 60, पुनीत बिष्ट 50, योगेश नागर 37, अंकुल जुल्का 37, प्रदीप साहू 17, कुंडू 3/29

हरियाणा: 10/115 ओवर 18, संजय परदेसी 3/18, सचिन 2/23

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here