BSF में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, खिलाडिय़ों के लिए गोल्डन चांस, इस डेट तक करें अप्लाई

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

बीएसएफ में भर्ती होने का गोल्डन चांस हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन सरकारी नौकरी के साथ स्पोट्र्स कोटा की एक नई भर्ती निकाली है।

स्पोट्र्स कोटा भर्ती में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की वैकेंसी घोषित की गई है, जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 20 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन का लिंक बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर खुल गया है। सीमा सुरक्षा बल ने यह नई भर्ती स्पेशली खिलाडिय़ों के लिए निकाली है।

बैडमिंटन, बास्केटबॉल, आर्चरी, बॉक्सिंग, साइकलिंग, फुटबॉल, जूड़ो, शूटिंग, स्वीमिंग, वॉलीबॉल, कब्बडी जैसे कुल 30 स्पोट्र्स से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।

योग्यता:

बीएसएफ स्पोट्र्स कोटा के भीतर आई इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा स्पोट्र्स क्वालिफिकेशन अलग से मांगी गई है।

ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले सालों में इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हो या मेडल जीता हो।

राष्ट्रीय खेल/ चैंपियनशिप/राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में पदक जीता हो। इसके अलावा 21 अगस्त, 2023 से 20 अगस्त, 2025 के दौरान हुई किसी जूनियर नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में मेडल जीता हो। इसी तरह टीम प्रतियोगिता के भाग लेने वाले खिलाड़ी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।

एज लिमिट :

पहली अगस्त, 2025 को 18 वर्ष से 23 वर्ष। भर्ती के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

हाइट:

पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए। कुछ वर्गों को हाइट में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क:

सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 147.20 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्गों को फीस में छूट दी गई है।

सैलरी

स्पोट्र्स कोटा के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिलने के बाद अभ्यर्थियों को लेवल-3, 21,700-69,100 रुपए तक बेसिक पे सैलरी मिलेगी। इसके अलावा सरकार द्वारा अन्य वेतन भत्ते और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

डॉक्यूमेंटशन, पीएसटी, मेरिट लिस्ट, डीएमई (डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन) आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसमें किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी।

वैकेंसी की डिटेल

  • जीडी कांस्टेबल (पुरुष) 128
  • जीडी कांस्टेबल (महिला) 113
  • कुल 241
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...