BREAKING NEWS: यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिला युवती का शव, सीने पर है गोली का निशान

--Advertisement--

व्यूरो – रिपोर्ट

एक युवती की हत्या करने के बाद उसका शव ट्राली बैग में भरकर यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर फेंक दिया गया। शुक्रवार दोपहर शव मिला तो खलबली मच गई। करीब बीस वर्षीय युवती की पहचान नहीं हो सकी है। ट्राली बैग में दो साड़ियां भी मिली हैं।

युवती के शरीर पर चोटों के कई निशान भी हैं। सीने में छेद होने से उसकी गोली मारकर हत्या करने की आशंका भी पुलिस जता रही है। युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका भी है।

यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर राया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी कृषि फार्म के पास पुलिस को एक लाल रंग का ट्राली बैग पड़े होने की सूचना दी गई। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ महावन आलोक सिंह, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन मौके पर पहुंचे। ट्राली बैग में लाक नहीं थी, पुलिस ने उसे खोला, तो उसमें पालीथिन में लिपटी एक युवती का शव मिला।

युवती ने काले रंग की टीशर्ट और एक प्लाजो पहन रखा है। उसके सीने में एक छेद है, इससे पुलिस उसकी गोली मारकर हत्या करने की आशंका जता रही है। युवती की नाक से भी खून निकला है, इससे उसका गला दबाने की भी आशंका है।फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पाई है।

जिस ट्राली बैग में युवती का शव मिला है, वह एरिस्टोक्रेट कंपनी का है। लेकिन उसका टैग उखाड़ दिया गया है। ट्राली बैग में एक स्थान पर एरिस्ट्रोक्रेट लिखा है। लाल और सफेद रंग की दो साड़ियां भी मिली हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि युवती कहीं घर से भागना तो नहीं चाहती थी। हालात प्रेमी द्वारा हत्या करने की ओर भी इशारा कर रहे हैं।

एसपी देहात ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जिस स्थान पर शव मिला है, वहां आसपास सीसीटीवी भी नहीं है। ऐसे में पुलिस सर्विलांस के जरिए यहां के मोबाइलों की लोकेशन खंगालने के साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी देख रही है।

एसपी देहात ने बताया कि युवती की फोटो आसपास के जिलों के थाने में भेजी गई है। जिस सर्विस रोड पर ट्राली बैग मिला, वह नोएडा से आगरा की ओर जाती है। ऐसे में युवती के नोएडा आदि से यहां लाकर फेंके जाने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म नहीं लग रहा है। पहचान के लिए शव पोस्टमार्टम गृह पर रखवाया गया है। 72 घंटे के बाद पैनल से पोस्टमार्टम होगा, तब हत्या किससे की ये स्पष्ट होगा। युवती की हत्या आज ही सुबह की गई प्रतीत होती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...