हमीरपुर- व्यूरो- रिपोर्ट
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 12 सितंबर तक होने वाला जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए आईटी) पोस्ट कोड 817 का टाइपिंग स्किल टेस्ट स्थगित कर दिया है। इससे पहले आयोग ने 8 सितंबर तक टाइपिंग टेस्ट स्थगित किया था।
बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए आईटी) पोस्ट कोड 817 के 1,800 से भी अधिक पदों को भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित कर इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। अभी टाइपिंग स्किल टेस्ट की प्रक्रिया चली थी। पर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है। मामले की पिछली सुनवाई 6 सितंबर को थी। पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली डेट दे दी। अब मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी।
ऐसे में हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 9 सितंबर से 12 सितंबर तक होने वाले टाइपिंग टेस्ट को स्थगित कर दिया है। टाइपिंग टेस्ट स्थगित करने की पुष्टि आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।